WeWork India Share Price: फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के शेयरों की करीब डेढ़ महीने पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई थी और फिलहाल यह आईपीओ प्राइस से 4% से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 48% अपसाइड है। ब्रोकरेज फर्म के रुझान से यह गिरावट खरीदारी का मौका बना रहा है। एक कारोबारी दिन पहले 21 नवंबर की बात करें तो बीएसई पर 0.55% की गिरावट के साथ ₹618.85 पर बंद हुआ था। इसके ₹648 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 10 अक्टूबर को लिस्ट हुए थे।
