IDBI Bank Stake Sale: लंबे समय से आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की कोशिशें चल रही हैं। अब एक मीडिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) भी इसमें बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओकट्री कैपिटल (Oaktree Capital) और फेयरफैक्स (Fairfax) के अलावा अब कोटक महिंद्रा बैंक ने भी इसमें बड़ी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि यह भी ध्यान दें कि कोटक महिंद्रा बैंक ने अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है और न ही इससे इनकार किया है। मनीकंट्रोल भी इसके सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है।
