Amazon Layoff: दिग्गज अमेरिकी कंपनी एमेजॉन में पिछले महीने तगड़ा हाहाकार मचा रहा और इसमें जो छंटनी हुई, वह कॉरपोरेट हिस्ट्री के सबसे बड़े ले-ऑफ में शामिल रहा। इसे लेकर स्टेट फाइलिंग्स में एक बड़ा तथ्य सामने आया कि पिछले महीने में कंपनी ने न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी और वाशिंगटन में जिन 4700 से अधिक लोगों की छुट्टी की, उसमें से करीब 40% तो इंजीनियर्स रहे। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एमेजॉन ने अक्टूबर में लगभग 14,000 कॉरपोरेट पोस्ट्स को खत्म करने की योजना बनाई, जो इसके 31 साल के इतिहास में सबसे बड़ा कटौती है। हालांकि एमेजॉन ने कटौती की, यही अहम नही हैं, बल्कि ये भी काफी अहम है कि किस पर इसका अधिक असर पड़ा।
AI के दौर में Amazon क्यों कर रही इंजीनियर्स की छंटनी?
एमेजॉन एआई, क्लाउड और इंफ्रास्ट्रक्चर पर आक्रामक तरीके से निवेश कर रही है और ऐसे में इंजीनियर्स के लिए काफी मौका दिख रहा है। हालांकि कंपनी का कहना है कि फिलहाल दिक्कत टैलेंट की नहीं, स्पीड की है। सीईओ एंडी जैसी (Andy Jassy) पिछले कुछ वर्षों से एमेजन को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप बनाने की कोशिश में हैं और सभी टीमों को पदों को कम करने को कहा जा रहा है और कम रिसोर्सेज में अधिक काम को कहा गया है। एंडी का कहना है कि ताबड़तोड़ हायरिंग के वर्षों बाद फैसला लेने की स्पीड घट गई थी। सीएनबीसी से बाततीत में एमेजॉन ने कहा कि यह इंसानों को एआई से बदलने का मामला नहीं है बल्कि स्पीड बढ़ाने और नौकरशाही घटाने का है।
WARN फाइलिंग से सामने आया कि छंटनी के फैसले से मिड-लेवल के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स (SDE II) को सबसे अधिक झटका लगा। ये न तो इंटर्न हैं, और न ही सीीनियर आर्किटेक्ट, बल्कि ये उस लेयर का हिस्सा हैं, जो प्रोडक्ट बनाकर डिलीवर करती है। कुछ छंटनी ऐसी रही, जो परफॉरमेंस की बजाय रणनीति से जुड़ी रही जैसे कि कंपनी ने लॉर्ड ऑफ द रिंग्स से जुड़े प्रोजेक्ट समेत कई बड़े बजट के गेम्स डेवलपमेंट को रोक दिया।
सिर्फ एमेजॉन नहीं, पूरी टेक इंडस्ट्री में कोहराम
ऐसा नहीं है कि छंटनी की तलवार सिर्फ एमेजॉन में ही नहीं चली है बल्कि पूरे टेक सेक्टर में कोहराम मचा। Layoffs.fyi के मुताबिक टेक सेक्टर में इस साल 231 कंपनियों में करीब 1.13 लाख नौकरियों में कटौती हुई। कंपनियां एक तरफ एआई पदों के लिए नियुक्तियां कर रही हैं तो दूसरी तरफ सामान्य इंजीनियरों की छंटनी कर रही हैं। एमेजॉन की बात करें तो यह एआई, क्लाउड में हायरिंग कर रही है और अहम रणनीतिक दांव लगा रही है।