Get App

Market Next Week : स्मॉलकैप शेयरों में 10-30% की गिरावट, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market This Week : सेक्टर के हिसाब से, निफ्टी IT में 1.6% की बढ़त हुई, ऑटो में 1% की बढ़त हुई और बैंक में 0.6% की बढ़त हुई। वहीं, रियल्टी में 3.7% की गिरावट आई, मेटल में 3.3% की गिरावट आई और मीडिया में 2.4% की गिरावट नजर आई

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 12:33 PM
Market Next Week : स्मॉलकैप शेयरों में 10-30% की गिरावट, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market Next Week : एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि आगे हमें किसी भी ग्लोबल डेवलपमेंट पर नज़र रखनी होगी जो हमारे मार्केट के लिए ट्रिगर का काम कर सकता है

Market This Week : 21 नवंबर को खत्म हुए हफ़्ते में मिड और स्मॉल कैप में प्रॉफ़िट बुकिंग देखी गई और यह हेडलाइन बेंचमार्क से पीछे रहे। इस अवधि में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1-2 परसेंट गिरे। US में ज़्यादा नौकरियां बढ़ने से दिसंबर में फेड रेट कट की उम्मीदें कम हो गई हैं। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है और US-इंडिया ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इन सारी वजहों से ब्रॉडर मार्केट पर दबाव बना।

इस हफ़्ते, BSE सेंसेक्स 669.14 अंक या 0.79 परसेंट बढ़कर 85,231.92 पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 158.1 अंक या 0.61 परसेंट बढ़कर 26,068.15 पर बंद हुआ।

विदेशी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने अपनी बिकवाली घटाई और 188 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। घरेलू इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) मज़बूत खरीदार बने रहे और उन्होंने 12,969.03 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो निफ्टी IT में 1.6% की बढ़त हुई, ऑटो में 1% की बढ़त हुई और बैंक में 0.6% की बढ़त हुई। वहीं, रियल्टी में 3.7% की गिरावट आई, मेटल में 3.3% की गिरावट आई और मीडिया में 2.4% की गिरावट नजर आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें