Market This Week : 21 नवंबर को खत्म हुए हफ़्ते में मिड और स्मॉल कैप में प्रॉफ़िट बुकिंग देखी गई और यह हेडलाइन बेंचमार्क से पीछे रहे। इस अवधि में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1-2 परसेंट गिरे। US में ज़्यादा नौकरियां बढ़ने से दिसंबर में फेड रेट कट की उम्मीदें कम हो गई हैं। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है और US-इंडिया ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इन सारी वजहों से ब्रॉडर मार्केट पर दबाव बना।
