Ranbir Kapoor: जब "डाइनिंग विद द कपूर्स" का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, तो फैंस हिंदी सिनेमा के सबसे पुराने और सबसे प्रिय परिवारों में से एक की एक झलक पाने के लिए काफ़ी उत्साहित थे। खास कर खाने के प्रति उनका प्यार जानने के लिए! बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती पर नेटफ्लिक्स स्पेशल के निर्माता और अभिनेता से शेफ़ बने अरमान जैन ने इसे लॉन्च किया।
