Get App

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने नव्या नवेली नंदा से रिश्ता किया उजागर, बोले- तू मेरी कजिन है या भतीजी

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर और नव्या नवेली नंदा के रिश्ते को लेकर लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं। डाइनिंग विद द कपूर्स में दोनों ने फैंस को अपने रिश्ते बारे खुलकर जानकारी दी हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 7:25 PM
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने नव्या नवेली नंदा से रिश्ता किया उजागर, बोले- तू मेरी कजिन है या भतीजी
रणबीर कपूर ने नव्या नवेली नंदा से रिश्ता किया उजागर

Ranbir Kapoor: जब "डाइनिंग विद द कपूर्स" का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, तो फैंस हिंदी सिनेमा के सबसे पुराने और सबसे प्रिय परिवारों में से एक की एक झलक पाने के लिए काफ़ी उत्साहित थे। खास कर खाने के प्रति उनका प्यार जानने के लिए! बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती पर नेटफ्लिक्स स्पेशल के निर्माता और अभिनेता से शेफ़ बने अरमान जैन ने इसे लॉन्च किया।

लेकिन कई लोग इस बात से परेशान थे कि अमिताभ बच्चन के नाती-पोते नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा इसका हिस्सा क्यों हैं। कल रिलीज़ हुए इस स्पेशल शो में रणबीर कपूर और नव्या ने दर्शकों के सामने अपने रिश्ते का हमेशा के लिए खुलासा कर दिया।

डॉक्यूमेंट्री में बात करते हुए, राज कपूर की परपोती और श्वेता बच्चन-नंदा की बेटी, नव्या नवेली नंदा ने कपूर खानदान के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि पांच पीढ़ियों को एक साथ एक कमरे में देखना आम बात है। मुझे वाकई खुशी है कि हमें इस परिवार के इतने सारे बुजुर्गों को देखने का यह मौका मिला। वहीं लंच का इंतज़ार करते हुए, रणबीर कपूर ने नव्या की ओर इशारा करते हुए कहा, "वह मेरी कज़िन है। ऐसा मत कहो।

रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने उन्हें सही करते हुए कहा, "वह हमारी भतीजी है, बेवकूफ। लेकिन रणबीर ने इनकार में सिर हिलाया और मज़ाकिया अंदाज़ में कहा "वह मेरी कज़िन है। कज़िन है तू मेरी। इसके बाद नव्या ने बताया, "हम इस परिवार के अरमान, अदार और रणबीर के साथ बड़े हुए हैं। लेकिन मेरे पास ज़हान है, मेरे पास... मुझे याद नहीं। हम इतने सारे हैं कि हिसाब रखना मुश्किल है। परिवार में बहुत सारे चाचा हैं। लेकिन हम सब उम्र में इतने बराबर हैं कि मैं उन्हें अपना कज़िन कहती हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें