Get App

Deepika Padukone: फैन ने रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी करने की कही बात, दीपिका पादुकोण बोलीं- क्या साथ में इतने खूबसूरत...

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने बचना ऐ हसीनों (2008), ये जवानी है दीवानी (2013), और तमाशा (2015) में साथ काम किया है। फैंस इस पॉपुलर जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 6:44 PM
Deepika Padukone: फैन ने रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी करने की कही बात, दीपिका पादुकोण बोलीं- क्या साथ में इतने खूबसूरत...
फैन ने रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी करने की कही बात

Deepika Padukone: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने साथ में तीन फ़िल्में की हैं। दर्शकों को दोनों में उनकी केमिस्ट्री बेहद पसंद आई है। कई फैंस चाहते हैं कि वे फिर से किसी फ़िल्म में साथ आएं, लेकिन 2015 में तमाशा रिलीज़ होने के बाद से दोनों को साथ नहीं देखा गया है। अब हाल में ही इंस्टाग्राम पर एक फैंस ने एक रील बनाकर बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं से रिक्वेस्ट की है कि वे दोनों सितारों को एक फ़िल्म में साथ लाएं। दीपिका ने इस रील पर रिएक्ट कर फैन का दिन बना दिया।

यह रील कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर सोनालिका पुरी नाम की एक यूज़र ने शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा, "सभी निर्देशकों और निर्माताओं से रिक्वेस्ट है कि क्या आप लोग रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को एक साथ किसी फिल्म में कास्ट कर सकते हैं? कोई रोमांटिक-कॉमेडी? तुम लोग बोलते रहते हो, पिक्चर पैसे नहीं कमा रही, लोग थिएटर में नहीं आ रहे। तुम कास्ट तो करो साथ में उनको!"

उन्होंने आगे कहा, "जिस जोड़ी की पब्लिक अपीयरेंस इतनी ज्यादा चर्चा पैदा कर देती है, वह वापसी स्क्रीन पर आएंगे तो सोचो क्या हो जाएगा! हे भगवान, मैं इसके बारे में सोचकर मुस्कुराना भी बंद नहीं कर सकती! अच्छे से स्क्रिप्ट लिखो और दोंनो को कास्ट करो। क्योंकि दोंनो ही बहुत ज्यादा टैलेंटेड है और वह साथ में इतने खूबसूरत लगते हैं...यार।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें