Get App

TMMTMTTM Teaser: तुम लड़कियों को दोनों हाथ में लड्डू क्यों चाहिए होते हैं..., अपने चॉकलेटी अंदाज में मम्मा बॉय कार्तिक आर्यन फिर जीतने आ रहे हैं दिल

Tu Meri Main Tera Teaser: कार्तिक आर्यन के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा...मैं तेरा तू मेरी का टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे रोमांस करती दिखने वाली हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 6:02 PM
TMMTMTTM Teaser: तुम लड़कियों को दोनों हाथ में लड्डू क्यों चाहिए होते हैं..., अपने चॉकलेटी अंदाज में मम्मा बॉय कार्तिक आर्यन फिर जीतने आ रहे हैं दिल
अपने चॉकलेटी अंदाज में मम्मा बॉय कार्तिक आर्यन फिर जीतने आ रहे हैं दिल

Tu Meri Main Tera Teaser: बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन के इस समय लगातार शूटिंग शेड्यूल जारी हैं। इतना ही नहीं, आज अपने 35वें जन्मदिन पर भी, एक्टर अपनी आगामी फिल्म नागज़िला की शूटिंग के सेट पर हैं। कुछ समय पहले, हमने आपको सेट से एक वायरल वीडियो दिखाया था, जिसमें कार्तिक ने भोजपुरी चार्टबस्टर गाने लॉलीपॉप लागेलु पर डांस करके क्रू के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। खैर, अपने इस खास दिन पर, कार्तिक ने अब फैंस को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया है। अपनी अगली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का धांसू टीज़र रिलीज कर दिया है।

टीज़र की शुरुआत कार्तिक आर्यन के किरदार रे के फनी इंट्रो से होती है, जो खुद को 'मम्माज़ बॉय' बताता है। एब्स के साथ बर्थडे बॉय काफ़ी हॉट लग रहा है! क्रोएशिया में उसके साथ खूबसूरत अनन्या पांडे उर्फ़ रूमी भी हैं, जो 2025 के हुकअप कल्चर के दौर की एक लड़की है, पर प्रेम कहानी नाइनटीज की चाहिए। वे मिलते हैं और आखिरकार प्यार परवान चढ़ता है।

विशाल और शेखर के संगीत के साथ, हम कार्तिक को कातिलाना डांस मूव्स करते हुए भी देखते हैं। लेकिन सबसे ख़ास है टीज़र का एंड, जब अनन्या को एक जेलीफ़िश डंक मारती है और कार्तिक हॉलीवुड सिटकॉम फ्रेंड्स में जॉय की तरह उस डंक पर सुसू करने को कहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें