The Family Man 3 is back: चार साल के इंतज़ार के बाद द फैमिली मैन आखिरकार वापस आ गया है। इंटरनेट इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है। 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होते ही सीज़न 3 ने लोगों को फिर से बिंज-वॉच मोड में डाल दिया है, हर एपिसोड ऐसा क्लिफहैंगर छोड़ रहा है कि स्क्रीन से नज़र हटाना मुश्किल हो जाता है।
