Get App

The Family Man 3 is back: 'द फैमिली मैन 3' की वापसी ने मचाई धूम, ये 5 बड़ी वजह इसे बना रही हैं हिट

The Family Man 3 is back: 4 साल के इंतज़ार के बाद फैमिली मैन आखिरकार वापस आ गया है। 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होते ही सीज़न 3 ने लोगों को फिर से बिंज-वॉच मोड में डाल दिया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 11:31 AM
The Family Man 3 is back: 'द फैमिली मैन 3' की वापसी ने मचाई धूम, ये 5 बड़ी वजह इसे बना रही हैं हिट
'द फैमिली मैन 3' की वापसी ने मचाई धूम

The Family Man 3 is back: चार साल के इंतज़ार के बाद द फैमिली मैन आखिरकार वापस आ गया है। इंटरनेट इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है। 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होते ही सीज़न 3 ने लोगों को फिर से बिंज-वॉच मोड में डाल दिया है, हर एपिसोड ऐसा क्लिफहैंगर छोड़ रहा है कि स्क्रीन से नज़र हटाना मुश्किल हो जाता है।

शुरुआती रिव्यू भी आना शुरू हो गए हैं, जहां परफॉर्मेंसेज़, कैमियो, शार्प राइटिंग, धड़कन बढ़ा देने वाला एक्शन, नॉर्थ-ईस्ट की खूबसूरत प्रस्तुति और बैकग्राउंड स्कोर की खूब तारीफ हो रही है। अब तक का फाइनल वर्डिक्ट यही है, सीज़न 3 बांधे रखने वाला है, रियल लगता है और इंतज़ार बिल्कुल वर्थ था। तो ये रहे 5 वजहें, जिनकी वजह से ये सीज़न आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होना चाहिए।

राज एंड डीके की सिग्नेचर वर्ल्ड-बिल्डिंग की झलक

सीज़न 3 में फिर वही राज एंड डीके वाला खास अंदाज़ लौट आया है, जैसे शार्प ह्यूमर, इमोशनल गहराई और बिल्कुल जमीनी स्टोरीटेलिंग। इस बार उन्होंने कहानी की दुनिया को ऐसे नए और चौंकाने वाले तरीकों से बढ़ाया है कि सब कुछ नया भी लगता है और पुराने फैंस के लिए जाना-पहचाना भी। जो लोग पहले से शो देख रहे थे उन्हें बड़ा मज़ा मिल रहा है, नए दर्शक भी आसानी से कहानी समझ सकते हैं, और हर किसी को फिर याद दिलाता है कि राज & डीके की कहानी कहने की स्टाइल बाकी सबसे कितनी अलग और खास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें