Get App

Aamir Khan: गौरी को छोड़ एक्स वाइफ रीना की आर्ट एक्सीविजन देखनें पहुंचे आमिर खान, फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

Aamir Khan: आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया। सोशल मीडिया पर रीना ने सरप्राइज की तस्वीरें शेयर की, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:55 AM
Aamir Khan: गौरी को छोड़ एक्स वाइफ रीना की आर्ट एक्सीविजन देखनें पहुंचे आमिर खान, फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
एक्स वाइफ रीना की आर्ट एक्सीविजन देखनें पहुंचे आमिर खान

Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अक्सर अपनी एक्स वाइफ्स के साथ अच्थी बॉन्डिंग शेयर करते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया। रीना ने सोशल मीडिया पर आमिर की अपनी आर्ट एक्सीविजन देखने आने की तस्वीरें शेयर कीं और उनके सपोर्ट पर थैंक्यू भी कहा।

शुक्रवार को रीना ने अपनी आर्ट एक्सीविजन से आमिर के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में आमिर आर्ट वर्क को निहारते और मेहमानों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। हरे रंग के कुर्ते और काले रंग की नेहरू जैकेट में आमिर बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। तस्वीरें शेयर करते हुए रीना ने लिखा-जब आपका एक्स आपको सरप्राइज़ देकर आपकी आर्ट एक्सीविजन में आता है। मेरे काम में आपके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद आमिर dropletsofpaint chitrasutraartacademy हमारे काम को देखने के लिए नेहरू सेंटर आर्ट गैलरी में 18 से 24 नवंबर 2025 तक आइए।

आमिर को अपनी एक्स वाइफ का सपोर्ट करते देख प्रशंसक बेहद खुश हुए। एक ने कमेंट किया, "यह बहुत प्यारा है।" एक अन्य ने लिखा, "प्यारा।" एक प्रशंसक ने आगे लिखा, "बहुत प्यारा।" कुछ लोगों ने रीना को बधाई भी दी।

View this post on Instagram

A post shared by Reena Datta (@reenadatta)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें