Get App

Aadhaar Card App: बायोमेट्रिक लॉक और QR कोड के साथ लॉन्च होगा नया आधार ऐप, सुरक्षा होगी डबल

Aadhaar Card App: UIDAI ने नई आधार ऐप लॉन्च की है जो उपयोगकर्ताओं को पांच परिवारिक सदस्यों के आधार प्रोफाइल एक साथ मैनेज करने की सुविधा देती है। यह ऐप ऑफलाइन वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक लॉक, और चुनी हुई जानकारी साझा करने जैसे फीचर्स के साथ सुरक्षा और प्राइवेसी को बढ़ाएगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 6:38 PM
Aadhaar Card App: बायोमेट्रिक लॉक और QR कोड के साथ लॉन्च होगा नया आधार ऐप, सुरक्षा होगी डबल

यूआईडीएआई (UIDAI) जल्द ही एक नई आधार ऐप लॉन्च करने जा रही है, जो पहचान सत्यापन को आसान, सुरक्षित और पप्परलेस बनाएगी। इस ऐप में उपयोगकर्ताओं को अपनी पहचान डेटा पर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा और धोखाधड़ी के जोखिम को कम करने पर ध्यान दिया गया है।

ऑफलाइन वेरिफिकेशन का महत्व

पहले कई बार लोगों को पहचान पुष्टि के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी या भरे हुए फॉर्म देने पड़ते थे, जिससे डेटा लीक और दुरुपयोग का खतरा रहता था। नई ऐप में QR कोड स्कैनिंग और ऑफलाइन फेस वेरिफिकेशन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी, जो बिना इंटरनेट की जरूरत के वेरिफिकेशन की सुविधा देंगी।

मुख्य फीचर्स

- डिजिटल आधार वॉलेट: अब आधार कार्ड की भौतिक प्रति लेकर घूमने की जरूरत नहीं, ऐप में स्थानीय रूप से एन्क्रिप्टेड प्रोफाइल तैयार करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें