Bank Holiday: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर होने वाली छुट्टी की तारीख बदल दी है। पहले यह छुट्टी 24 नवंबर को तय था, लेकिन अब इसे एक दिन आगे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया है। राज्य में 25 नवंबर को सभी सरकारी ऑफिस, सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहेंगे। ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में यही कन्फ्यूजन है कि 25 नवंबर को बैंक बंद होंगे या नहीं? यहां जानें क्या यूपी में मंगलवार 25 नवंबर को बैंक बंद होंगे या नहीं?
