Aadhaar Card update: अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है या आपको आधार नंबर याद नहीं है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने आधार नंबर (UID) और एनरोलमेंट आईडी (EID) वापस पाने की प्रक्रिया बेहद सरल कर दी है। यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन- दोनों तरीकों से आसानी से किया जा सकता है।
