Get App

Aadhaar Card update: गुम हो गया आधार या नंबर याद नहीं? चुटकियों में हो जाएगा ऑनलाइन या ऑफलाइन काम

Aadhaar Card update: अगर आधार कार्ड गुम हो गया है या नंबर याद नहीं है, तो घबराएं नहीं। UIDAI ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से UID/EID मिनटों में प्राप्त करने की आसान सुविधा देता है। जानें पूरी प्रक्रिया, जरूरी शुल्क और डॉक्यूमेंट्स।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 6:24 PM
Aadhaar Card update: गुम हो गया आधार या नंबर याद नहीं? चुटकियों में हो जाएगा ऑनलाइन या ऑफलाइन काम
Aadhaar New Rule: नया ऐप फेशियल रिकग्निशन और QR कोड जैसी तकनीक से आपकी जानकारी को सेफ रखता है

Aadhaar Card update: अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है या आपको आधार नंबर याद नहीं है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने आधार नंबर (UID) और एनरोलमेंट आईडी (EID) वापस पाने की प्रक्रिया बेहद सरल कर दी है। यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन- दोनों तरीकों से आसानी से किया जा सकता है।

ऑनलाइन आधार नंबर कैसे मिलेगा?

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो आप UIDAI की वेबसाइट पर मौजूद 'Retrieve UID/EID' विकल्प का इस्तेमाल करके अपना UID या EID मिनटों में हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपना पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल और कैप्चा भरना होता है। इसके बाद आपके मोबाइल या ईमेल पर OTP भेजा जाएगा। OTP दर्ज करने पर UID या EID SMS के जरिए भेज दी जाती है। यह पूरी प्रक्रिया फ्री है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें