Air India: वैंकूवर से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 साल के एक यात्री की सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद मौत हो गई। दिल्ली के रहने वाले दलबीर सिंह को अचानक सीने में दर्द होने पर रात करीब 9:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतारा गया। फ्लाइट बाकी 176 यात्रियों के साथ अपनी यात्रा जारी रखती रही, जबकि सिंह को तुरंत इलाज के लिए चारनोक अस्पताल ले जाया गया।
