Get App

Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके में नया ट्विस्ट, 2008 ब्लास्ट के लापता मुजाहिदीन आतंकी का अल फलाह यूनिवर्सिटी से लिंक!

Delhi Car Blast: बेग, जो इंडियन मुजाहिदीन का प्रमुख ऑपरेटिव था, 2008 के जयपुर सीरियल ब्लास्ट, अहमदाबाद-सूरत बम विस्फोट और 2007 के गोरखपुर धमाकों का आरोपी है। धमाकों के बाद वह असली पासपोर्ट से यात्रा कर गायब हो गया और 19 सितंबर 2008 से लापता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 7:48 PM
Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके में नया ट्विस्ट, 2008 ब्लास्ट के लापता मुजाहिदीन आतंकी का अल फलाह यूनिवर्सिटी से लिंक!
Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके में नया ट्विस्ट! 2008 ब्लास्ट के लापता मुजाहिदीन आतंकी का अल फलाह यूनिवर्सिटी से लिंक

अल फलाह यूनिवर्सिटी, जो फरीदाबाद के धौज में है और जो लाल किले ब्लास्ट और "व्हाइट कॉलर" आतंक मॉड्यूल मामले में जांच के दायरे में है, उसका आतंकवादियों के साथ पुराना संबंध है। सूत्रों के अनुसार, इंडियन मुजाहिदीन का भगोड़ा आतंकवादी मिर्जा शादाब बेग, जो 2008 के कई धमाकों में आरोपी है, वह इसी यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र था। उस पर ₹1 लाख का इनाम भी घोषित है। बेग ने यहां 2007 में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.टेक किया था।

बेग, जो इंडियन मुजाहिदीन का प्रमुख ऑपरेटिव था, 2008 के जयपुर सीरियल ब्लास्ट, अहमदाबाद-सूरत बम विस्फोट और 2007 के गोरखपुर धमाकों का आरोपी है। धमाकों के बाद वह असली पासपोर्ट से यात्रा कर गायब हो गया और 19 सितंबर 2008 से लापता है।

जांच एजेंसियों के मुताबिक, बेग, जो आजमगढ़ के राजा का किला मोहल्ले का निवासी है, सऊदी अरब में रह रहा है। आखिरी बार उसे 2019 में अफगानिस्तान में देखा गया था।

अल फलाह यूनिवर्सिटी की जांच तब शुरू हुई, जब वहां के चार फैकल्टी सदस्य और एक मौलवी लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट से जुड़े पाए गए, जिसमें 10 लोग मारे गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें