अल फलाह यूनिवर्सिटी, जो फरीदाबाद के धौज में है और जो लाल किले ब्लास्ट और "व्हाइट कॉलर" आतंक मॉड्यूल मामले में जांच के दायरे में है, उसका आतंकवादियों के साथ पुराना संबंध है। सूत्रों के अनुसार, इंडियन मुजाहिदीन का भगोड़ा आतंकवादी मिर्जा शादाब बेग, जो 2008 के कई धमाकों में आरोपी है, वह इसी यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र था। उस पर ₹1 लाख का इनाम भी घोषित है। बेग ने यहां 2007 में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.टेक किया था।
