Stock in Focus: IPO प्राइस से नीचे आया यह शेयर, अब 47% उड़ने भरने को तैयार, फटाफट लपक लें

Stock in Focus: करीब डेढ़ महीने पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस से 4% से अधिक डाउनसाइड हैं। इसके ऑफर फॉर सेल इश्यू को खास रिस्पांस भी नहीं मिला था। हालांकि अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 48% अपसाइड है

अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि एंबेसी ग्रुप (एंबेसी) के निवेश वाली WeWork India एक दिग्गज प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कप्लेस ऑपरेटर है और यह भारत में वीवर्क ब्रांड की एक्स्लूसिव लाइसेंसी है।

WeWork India Share Price: फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के शेयरों की करीब डेढ़ महीने पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई थी और फिलहाल यह आईपीओ प्राइस से 4% से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 48% अपसाइड है। ब्रोकरेज फर्म के रुझान से यह गिरावट खरीदारी का मौका बना रहा है। एक कारोबारी दिन पहले 21 नवंबर की बात करें तो बीएसई पर 0.55% की गिरावट के साथ ₹618.85 पर बंद हुआ था। इसके ₹648 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 10 अक्टूबर को लिस्ट हुए थे।

WeWork India का क्या है टारगेट प्राइस?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि एंबेसी ग्रुप (एंबेसी) के निवेश वाली वीवर्क इंडिया एक दिग्गज प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कप्लेस ऑपरेटर है और यह भारत में वीवर्क ब्रांड की एक्स्लूसिव लाइसेंसी है। सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक वीवर्क के भारत में 1,14,500 ऑपरेशनल डेस्क हैं। इसके 94% डेस्क ग्रेड ए प्रॉपर्टीज में हैं। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच वीवर्क इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 22% की रफ्तार और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 26% की रफ्तार से बढ़ सकता है जिसे 21% की रफ्तार से नए सीट जोड़ने और ऑपरेटिंग लीवरेज से सपोर्ट मिलेगा। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट को खरीदारी की रेटिंग के साथ ₹914 का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। अब रिस्क की बात करें तो ऑफिस लीजिंग और फ्लेक्सिबल वर्कस्पेसेज की मांग में सुस्ती से इसे झटका लग सकता है।


IPO को मिला था मिला-जुला रिस्पांस

वीवर्क इंडिया का ₹3,000.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3-7 अक्टूबर तक खुला था। इसे निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और सिर्फ क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा ही पूरा भर पाया था। ओवरऑल बात करें तो यह इश्यू 1.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत सभी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई थी।

इसके ₹648 के शेयरों की 10 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में लगभग फ्लैट एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के कुछ दिन बाद बीएसई पर यह 3 नवंबर 2025 को ₹662.15 के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया था। इस रिकॉर्ड हाई से यह कुछ ही दिनों में यह 9.55% गिरकर 12 नवंबर 2025 में ₹598.90 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इस निचले स्तर से यह 3% से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह 4% से अधिक डाउनसाइड है तो आईपीओ निवेशक 6% से अधिक घाटे में हैं।

WeWork India IPO Listing: ₹648 का शेयर ₹650 पर लिस्ट

IDBI Bank को खरीदने की रेस, अब यह भारतीय बैंक भी शामिल हुआ दौड़ में

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।