प्राइवेट इक्विटी फर्म्स TPG कैपिटल LP और वारबर्ग पिंकस, सॉफ्टवेयर बिजनेस 'सिरियन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड' में हिस्सा खरीदने के लिए शुरुआती दौर की बातचीत कर रही हैं। यह बिजनेस, कॉन्ट्रैक्ट्स को मैनेज और ऑटोमेट करता है। सिरियन लैब्स में पार्टनर्स ग्रुप होल्डिंग AG का भी निवेश है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि TPG कैपिटल LP और वारबर्ग पिंकस मेजॉरिटी स्टेक का मूल्यांकन कर रही हैं। वैल्यू 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा होने वाली है।
कहा जा रहा है कि बातचीत चल रही है और दूसरे इनवेस्टर्स भी हिस्सेदारी खरीद में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। यह संभावित डील आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस-बेस्ड डिजिटल बिजनेसेज में इनवेस्टर्स की रुचि को दर्शाती है। सिरियन लैब्स की शुरुआत 2012 में नई दिल्ली में हुई थी। बाद में इसका हेडक्वार्टर US में शिफ्ट हो गया।
पीक XV पार्टनर्स, ब्रुकफील्ड ग्रोथ, अवतार कैपिटल भी निवेशक
सिरियन लैब्स में पीक XV पार्टनर्स, ब्रुकफील्ड ग्रोथ और अवतार कैपिटल जैसे इनवेस्टर्स का भी पैसा लगा हुआ है। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल इसने आइजेन टेक्नोलोजिज को खरीदा, जिससे इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर हो गई। सिरियन लैब्स के को-फाउंडर अजय अग्रवाल हैं। अग्रवाल ने यूनाइटेडलेक्स कॉर्प. को भी को-फाउंड किया था, जिसमें CVC कैपिटल पार्टनर्स Plc ने साल 2018 में मेजोरिटी स्टेक खरीदा था।
ICICI Prudential AMC में $30 करोड़ के शेयर बेच सकती है Prudential
ब्लूमबर्ग की एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी अपने इंडियन जॉइंट वेंचर ICICI Prudential Asset Management Co. के IPO से पहले शेयर बिक्री के जरिए 30 करोड़ डॉलर तक जुटाने की प्लानिंग कर रही है। प्रूडेंशियल पीएलसी ने संभावित निवेशकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। लगभग 15 इंस्टीट्यूशंस ने प्री-IPO प्लेसमेंट में दिलचस्पी दिखाई है। ICICI Prudential AMC के 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP इस साल जुलाई में जमा किया गया था। कंपनी में ICICI Bank के पास 51 प्रतिशत और प्रूडेंशियल पीएलसी के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।