Get App

Market Outlook: टैक्स, GST कट्स से कंज्यूमर स्पेस में सुधार, EMS, ई क्विक कॉमर्स बन सकता है उभरते हुआ सेक्टर

Market Outlook: विशाल बिरैया ने कहा कि कंज्यूमर सेक्टर पर सरकार का फोकस है। टैक्स, GST कट्स से कंज्यूमर स्पेस में सुधार देखने को मिला। GDP ग्रोथ प्रोजेक्शन में सुधार की उम्मीद है। निवेश और कंज्यूमर, दोनों में सुधार की संभावना है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 12:07 PM
Market Outlook: टैक्स, GST कट्स से कंज्यूमर स्पेस में सुधार, EMS, ई क्विक कॉमर्स बन सकता है उभरते हुआ सेक्टर
फाइनेंशियल सेक्टर में अर्निंग्स अच्छे हैं। फाइनेंशियल स्पेस में वैल्युएशन पहले से ठीक है। EMS, ई क्विक कॉमर्स नए उभरते हुए सेक्टर है।

Market Outlook: बाजार की आगे की चाल और बंधन बिजनेस साइकिल फंड पर बात करते हुए बंधन एएमसी (Bandhan AMC) के वीपी इक्विटीज विशाल बिरैया (Vishal Biraia) ने कहा कि कंज्यूमर सेक्टर पर सरकार का फोकस है। टैक्स, GST कट्स से कंज्यूमर स्पेस में सुधार देखने को मिला। GDP ग्रोथ प्रोजेक्शन में सुधार की उम्मीद है। निवेश और कंज्यूमर, दोनों में सुधार की संभावना है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इस बार कंपनी अर्निंग्स काफी बेहतर रही है।

वैल्युएशन और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल सेक्टर में अर्निंग्स अच्छे हैं। फाइनेंशियल स्पेस में वैल्युएशन पहले से ठीक है। EMS, ई क्विक कॉमर्स नए उभरते हुए सेक्टर है।

बैंक और फाइनेंशियल्स, हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा एक्सपोजर है। इस स्पेस में कई बड़े बैंक और NBFCs शामिल हुआ। कई मिड और छोटी कंपनियां भी शामिल हुआ। बड़े बैंक अब रिलेटिवली सस्ते लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे फंड में बैलेंस्ड एक्सपोजर: लार्ज, मिड, स्मॉल कंपनियां है।

ऑटो सेक्टर पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में ओवरवेट एक्सपोजर रहा। 2-4 व्हीलर स्पेस में एक्सपोजर देखने को मिला। OEMs और ऑटो कंपोनेंट्स कंपनियां शामिल हुआ। व्हीलर फाइनेंस से जुड़ी कंपनियां है। GST कटौती के बाद स्पेस में सुधार हुआ। अर्निंग्स मजबूत पर वैल्युएशन अभी किफायती देखने को मिला। कुछ कंपनियों में वैल्युएशन बहुत हाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें