Market Outlook: बाजार की आगे की चाल और बंधन बिजनेस साइकिल फंड पर बात करते हुए बंधन एएमसी (Bandhan AMC) के वीपी इक्विटीज विशाल बिरैया (Vishal Biraia) ने कहा कि कंज्यूमर सेक्टर पर सरकार का फोकस है। टैक्स, GST कट्स से कंज्यूमर स्पेस में सुधार देखने को मिला। GDP ग्रोथ प्रोजेक्शन में सुधार की उम्मीद है। निवेश और कंज्यूमर, दोनों में सुधार की संभावना है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इस बार कंपनी अर्निंग्स काफी बेहतर रही है।
