Get App

Vantara: 'ये जानवर तो मुझसे भी बेहतर जिंदगी जी रहे हैं...', ट्रंप जूनियर ने अनंत अंबानी के 'वनतारा' की जमकर की तारीफ

Donald Trump Jr At Vantara: ट्रंप जूनियर अपनी पार्टनर बेट्टिना एंडरसन के साथ जामनगर पहुंचे थे। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ वनतारा का दौरा किया और मंदिरों में दर्शन किए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 1:24 PM
Vantara: 'ये जानवर तो मुझसे भी बेहतर जिंदगी जी रहे हैं...', ट्रंप जूनियर ने अनंत अंबानी के 'वनतारा' की जमकर की तारीफ
ट्रंप जूनियर ने रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर के बगल में स्थित 3,000 एकड़ में फैले वनतारा परिसर का दौरा किया

Donald Trump Jr: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने हाल ही में गुजरात के जामनगर का दौरा किया। वहां उन्होंने अंबानी परिवार के मेहमान के तौर पर अनंत अंबानी के नेतृत्व वाले 'वनतारा' वन्यजीव बचाव और पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। वनतारा से प्रभावित होकर, ट्रंप जूनियर ने इसकी जमकर तारीफ की और कहा, 'ये जानवर तो मुझसे भी बेहतर जिंदगी जी रहे हैं।'

बता दें कि ट्रंप जूनियर अपनी पार्टनर बेट्टिना एंडरसन के साथ जामनगर पहुंचे थे। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ वनतारा का दौरा किया और मंदिरों में दर्शन किए। साथ ही, उन्होंने अंबानी परिवार द्वारा आयोजित एक निजी डांडिया कार्यक्रम में भी भाग लिया और पारंपरिक नृत्य समारोहों का आनंद लिया।

वनतारा को बताया 'दुनिया का अजूबा'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें