Get App

ICICI Prudential AMC के IPO से पहले 30 करोड़ डॉलर के शेयर बेच सकती है ब्रिटेन की Prudential

ICICI Prudential AMC के 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP इस साल जुलाई में जमा किया गया था। Prudential Plc ने संभावित निवेशकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। प्रूडेंशियल पीएलसी के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 11:08 AM
ICICI Prudential AMC के IPO से पहले 30 करोड़ डॉलर के शेयर बेच सकती है ब्रिटेन की Prudential
लगभग 15 इंस्टीट्यूशंस ने प्री-IPO प्लेसमेंट में दिलचस्पी दिखाई है।

ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी अपने इंडियन जॉइंट वेंचर ICICI Prudential Asset Management Co. के IPO से पहले शेयर बिक्री के जरिए 30 करोड़ डॉलर तक जुटाने की प्लानिंग कर रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से कहा गया है कि प्रूडेंशियल पीएलसी ने संभावित निवेशकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। लगभग 15 इंस्टीट्यूशंस ने प्री-IPO प्लेसमेंट में दिलचस्पी दिखाई है।

आखिरी फैसला ICICI प्रूडेंशियल AMC के पब्लिक होने के लिए रेगुलेटरी क्लीयरेंस मिलने के बाद लिया जाएगा। प्रूडेंशियल पीएलसी, एशिया और अफ्रीका के 24 बाजारों में 1.8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के साथ-साथ एसेट मैनेजमेंट सर्विस देती है। इसके हेडक्वार्टर लंदन और हांगकांग में हैं और कारोबार 4 रणनीतिक क्षेत्रों- ग्रेटर चीन, आसियान, भारत और अफ्रीका पर फोकस्ड है।

जुलाई में जमा हुआ था IPO का ड्राफ्ट

ICICI Prudential AMC के 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP इस साल जुलाई में जमा किया गया था। कंपनी में ICICI Bank के पास 51 प्रतिशत और प्रूडेंशियल पीएलसी के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों के बीच पार्टनरशिप 1998 में हुई थी, इस तरह जॉइंट वेंचर 26 सालों से चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें