Get App

Sudeep Pharma IPO: कैसा है सुदीप फार्मा का आईपीओ, जानिए इस इश्यू की सबसे जरूरी बातें

आईपीओ के बाद Sudeep Pharma में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 84 फीसदी से घटकर 76 फीसदी पर आ जाएगी। कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई थी। यह फार्मा और फूड न्यूट्रिशन एनग्रीडीएंट कंपनी है। यह गुजरात में वडोदरा से ऑपरेट करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 7:50 PM
Sudeep Pharma IPO: कैसा है सुदीप फार्मा का आईपीओ, जानिए इस इश्यू की सबसे जरूरी बातें
कंपनी का करीब 60 फीसदी रेवेन्यू इंटरनेशनल मार्केट्स से आता है। बाकी 40 फीसदी रेवेन्यू घरेलू बाजार से आता है। अमेरिका से 23 फीसदी रेवेन्यू आता है।

सुदीप फार्मा का आईपीओ 21 नवंबर को खुल गया है। यह इश्यू 895 करोड़ रुपये का है। कंपनी इस आईपीओ में 95 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। कंपनी ने प्रति शेयर 563-593 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी आईपीओ से हासिल पैसे का इस्तेमाल गुजरात के नंदेसारी में नए प्लांट पर निवेश के लिए करेगी।

कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई थी

आईपीओ के बाद Sudeep Pharma में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 84 फीसदी से घटकर 76 फीसदी पर आ जाएगी। कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई थी। यह फार्मा और फूड न्यूट्रिशन एनग्रीडीएंट कंपनी है। यह गुजरात में वडोदरा से ऑपरेट करती है। कंपनी के दो बिजनेस वर्टिकल्स हैं। कंपनी का दो-तिहाई रेवेन्यू फार्मा, फूड और न्यूट्रिशन सेगमेंट से आता है। बाकी एक-तिहाई स्पेशियलिटी एनग्रीडीएंट्स सेगमेंट से आता है।

इंटरनेशनल मार्केट से 60% रेवेन्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें