सुदीप फार्मा का आईपीओ 21 नवंबर को खुल गया है। यह इश्यू 895 करोड़ रुपये का है। कंपनी इस आईपीओ में 95 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। कंपनी ने प्रति शेयर 563-593 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी आईपीओ से हासिल पैसे का इस्तेमाल गुजरात के नंदेसारी में नए प्लांट पर निवेश के लिए करेगी।
