बिटकॉइन में 21 नवंबर को बड़ी गिरावट आई। इसकी वैल्यू 7.6 फीसदी गिरकर 80,553 डॉलर पर आ गई। ईथर में और ज्यादा 8.9 फीसदी गिरावट आई। इससे इसकी वैल्यू गिरकर 2,700 डॉलर से नीचे चली गई। कॉइनगेको के डेटा के मुताबिक, अप्रैल के बाद पहली बार वर्चुअल कॉइंस की कुल मार्केट वैल्यू गिरकर 3 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गई है।
