Get App

Bitcoin की वैल्यू गिरकर 80553 डॉलर पर आई, नवंबर में 25% गिर चुका है बिटकॉइन

Owen Gunden के बिटकॉइन के अपने पूरे पोर्टफोलियो को बेच देने से इस क्रिप्टोकरेंसी पर दबाव और बढ़ गया। Gunden बिटकॉइन के सबसे पुराने इनवेस्टर रहे हैं। उनकी अमीरी में उनके बिटकॉइन पोर्टफोलियो का बड़ा हाथ था। 21 अक्तूबर, 2025 से अब तक वह 11,000 बीटीसी की बिकवाली कर चुके हैं

Market Deskअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 10:59 PM
Bitcoin की वैल्यू गिरकर 80553 डॉलर पर आई, नवंबर में 25% गिर चुका है बिटकॉइन
21 नवंबर को लगातार 21वें सत्र बिटकाइन ने लोअर लो बनाया।

बिटकॉइन में 21 नवंबर को बड़ी गिरावट आई। इसकी वैल्यू 7.6 फीसदी गिरकर 80,553 डॉलर पर आ गई। ईथर में और ज्यादा 8.9 फीसदी गिरावट आई। इससे इसकी वैल्यू गिरकर 2,700 डॉलर से नीचे चली गई। कॉइनगेको के डेटा के मुताबिक, अप्रैल के बाद पहली बार वर्चुअल कॉइंस की कुल मार्केट वैल्यू गिरकर 3 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गई है।

Owen Gunden की बिकवाली का असर

Owen Gunden के Bitcoin के अपने पूरे पोर्टफोलियो को बेच देने से इस क्रिप्टोकरेंसी पर दबाव और बढ़ गया। Gunden बिटकॉइन के सबसे पुराने इनवेस्टर रहे हैं। उनकी अमीरी में उनके बिटकॉइन पोर्टफोलियो का बड़ा हाथ था। 21 अक्तूबर, 2025 से अब तक वह 11,000 बीटीसी की बिकवाली कर चुके हैं। इसकी वैल्यू करीब 1.3 ट्रिलियन डालर है। उन्होंने यह बिकवाली तब की है, जब बिटकॉइन पर लगातार दबाव दिख रहा है।

नवंबर बिटकॉइन के लिए काफी खराब रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें