Get App

एक्सिस बैंक एनसीडी से जुटाएगा 5000 करोड़ रुपये, प्लान को मिल चुकी है बोर्ड की मंजूरी

एक्सिस बैंक के इस एनसीडी का साइज 2,000 करोड़ रुपये है। बैंक ने 3,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन रखा है। दोनों को मिलाकर एक्सिस बैंक इस इश्यू से 5,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। बैंक ने कहा है कि वह यह पैसा प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 9:36 PM
एक्सिस बैंक एनसीडी से जुटाएगा 5000 करोड़ रुपये, प्लान को मिल चुकी है बोर्ड की मंजूरी
एक्सिस बैंक का शेयर 21 नवंबर को 0.78 फीसदी गिरकर 1,275 रुपये पर बंद हुआ।

एक्सिस बैंक नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। बैंक ने इस बारे में 21 नवंबर को बताया। यह कर्ज से 35,000 करोड़ रुपये जुटाने के बैंक के प्लान का हिस्सा है। बैंक ने कहा था कि उसने डेट सिक्योरिटीज से यह पैसा जुटाने का प्लान बनाया है। एक्सिस बैंक एनसीडी की नई 9 सीरीज के तहत यह पैसा जुटाएगा।

ग्रीन शू ऑप्शन के साथ बैंक 5000 करोड़ जुटा सकता है

Axis Bank के इस एनसीडी का साइज 2,000 करोड़ रुपये है। बैंक ने 3,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन रखा है। दोनों को मिलाकर एक्सिस बैंक इस इश्यू से 5,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। बैंक ने कहा है कि वह यह पैसा प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाएगा। इस साल जुलाई में बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 35,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

सितंबर तिमाही में खराब रहा बैंक का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें