एक्सिस बैंक नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। बैंक ने इस बारे में 21 नवंबर को बताया। यह कर्ज से 35,000 करोड़ रुपये जुटाने के बैंक के प्लान का हिस्सा है। बैंक ने कहा था कि उसने डेट सिक्योरिटीज से यह पैसा जुटाने का प्लान बनाया है। एक्सिस बैंक एनसीडी की नई 9 सीरीज के तहत यह पैसा जुटाएगा।
