India Vs South Africa Live Streaming 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत लिया। इसी जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि यहां पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होने जा रहा है। इससे पहले इस मैदान पर कुल छह इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।
