सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत सरकार की एक प्रमुख बचत योजना है, जिसे 2015 में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत शुरू किया गया था। इस योजना का मकसद है माता-पिता को अपनी बेटियों के भविष्य के लिए सुरक्षित और लाभकारी निवेश का अवसर देना। वर्ष 2025 में इस योजना की ब्याज दर 8.2% सालाना तय की गई है, जो कई अन्य छोटी बचत योजनाओं की तुलना में बेहतर है।
