तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में तैयार किए जाने वाले और प्रसाद में दिए जाने लड्डुओं को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। टीटीडी की एक आंतरिक जांच रिपोर्ट ने बताया है कि बीते पांच सालों में करीब 20 करोड़ लड्डू नकली घी से बने थे। श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट बोर्ड के मुताबिक यह अनुमान 2019 से 2024 के बीच आए भक्तों की संख्या, खरीद के रिकॉर्ड और लड्डू बनाने के कुल आंकड़ों पर आधारित है। इस अवधि में कुल 48.76 करोड़ लड्डू तैयार किए गए थे।
