Get App

Tirupati : जांच में बड़ा खुलासा - 5 सालों में नकली घी से तैयार किए 200000000 लड्डू, SIT ने पूर्व चेयरमैन से 8 घंटे पूछताछ

जांच के दौरान SIT ने हाल ही में TTD के पूर्व चेयरमैन और YSRCP सांसद वाई.वी. सुब्बा रेड्डी से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। जब उनसे पूछा गया कि लैब रिपोर्ट में खामियां पाए जाने के बावजूद घी की खेप को मंज़ूरी क्यों दी गई, तो उनका कहना था कि यह रिपोर्ट “कभी उनके सामने पेश ही नहीं की गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 5:46 PM
Tirupati : जांच में बड़ा खुलासा - 5 सालों में नकली घी से तैयार किए 200000000 लड्डू, SIT ने पूर्व चेयरमैन से 8 घंटे पूछताछ
Tirupati Laddoos: तिरुपति लड्डू विवाद- मिलावटी घी से 20 करोड़ लड्डू बने

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में तैयार किए जाने वाले और प्रसाद में दिए जाने लड्डुओं को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। टीटीडी की एक आंतरिक जांच रिपोर्ट ने बताया है कि बीते पांच सालों में करीब 20 करोड़ लड्डू नकली घी से बने थे। श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट बोर्ड के मुताबिक यह अनुमान 2019 से 2024 के बीच आए भक्तों की संख्या, खरीद के रिकॉर्ड और लड्डू बनाने के कुल आंकड़ों पर आधारित है। इस अवधि में कुल 48.76 करोड़ लड्डू तैयार किए गए थे।

5 सालों में नकली घी से तैयार किए 200000000 लड्डू

यह मामला पहली बार पिछले साल सामने आया था, जब जांच में पता चला कि प्रसाद में मिलावट की गई है। इस खुलासे के बाद लड्डू को पवित्र मानने वाले भक्तों में भारी नाराजगी फैल गई थी। अब CBI की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) द्वारा चल रही जांच में बड़ी स्तर पर मिलावट की पुष्टि हुई है। SIT के अनुसार, करीब 68 लाख किलो मिलावटी घी—जिसमें पाम ऑयल, पाम कर्नेल ऑयल और कई तरह की हानिकारक चीज़ें मिली थीं—उत्तराखंड की भोले बाबा डेयरी और उससे जुड़ी कई शेल कंपनियों ने सप्लाई किया था। इस मिलावटी घी की अनुमानित कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कुल 48.76 करोड़ लड्डू तैयार किए गए थे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें