बीमा धारकों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय अपनी पूरी स्वास्थ्य जानकारी और पुरानी बीमारियों का सही-सही उल्लेख करना अनिवार्य होता है। अगर कोई बीमारी छिपाई जाती है या गलत जानकारी दी जाती है, तो बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान या क्लेम करने पर इंश्योरेंस कंपनी क्लेम अस्वीकार कर सकती है। बीमा कंपनियां अपने जोखिम का सही आकलन करने के लिए पूरी मेडिकल हिस्ट्री की जांच करती हैं, और छुपाई गई जानकारी मिलने पर भुगतान से इंकार कर देती हैं।
