सरकार द्वारा जारी 8वें वेतन आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस (ToR) को लेकर केंद्र सरकार के लगभग सभी कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन नाराज हैं। मुख्य चिंता यह है कि ToR में लागू होने की तारीख का कोई उल्लेख नहीं है जिससे यह संशय पैदा हो गया है कि वेतन और पेंशन की सिफारिशें कब लागू होंगी। कर्मचारी संगठनों ने 1 जनवरी 2026 से आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की है, जैसा पिछली चार वेतन आयोगों में होता रहा है।
