सितंबर में अमेरिकी कंपनी Oracle Corp. के स्टॉक में AI की वजह से जबरदस्त रैली आई। इसने को-फाउंडर लैरी एलिसन को कुछ समय के लिए दुनिया का सबसे अमीर आदमी बना दिया। लेकिन अब शेयर लंबे समय से गिरावट में है और इसके चलते एलिसन की नेट वर्थ को 130 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में एलिसन अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
