Byju's News: अमेरिका की एक बैंकरप्सी कोर्ट ने बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन को करीब $107 करोड़ (करीब ₹9591 करोड़) का पेमेंट करने का आदेश दिया है। बायजू रवींद्रन कई बार पेशी और डॉक्यूमेट्स सौंपने के आदेशों का पालन करने में नाकाम रहे। इसके बाद अब डेलावेयर बैंकरप्सी कोर्ट के जज ब्रेंडन शैनन ने 20 नवंबर को उन्हें $107 करोड़ से अधिक पेमेंट करने का आदेश जारी किया। डिफॉल्ट जजमेंट के तहत उन्हें बायजूस की अमेरिकी वित्तीय इकाई बायजूज अल्फा (Byju’s Alpha) पैसों के गलत तरीके से लेन-देन और छिपाने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है।
