Get App

दिसंबर की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं? इन टिप्स से काफी घट जाएगी आपकी हॉलिडे कॉस्ट

हॉलिडे की स्मार्ट प्लानिंग से आप ट्रिप पर होने वाले खर्च में काफी बचत कर सकते हैं। छुट्टियों के दौरान फ्लाइट के किराए से लेकर होटल के टैरिफ काफी बढ़ जाते हैं। इसका सीधा असर ट्रिप के आपके बजट पर पड़ता है

Your Money Deskअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 2:59 PM
दिसंबर की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं? इन टिप्स से काफी घट जाएगी आपकी हॉलिडे कॉस्ट
युवा खासकर Gen Z अपने हॉलीडे बजट को लिमिट में रखने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।

दिसंबर का हॉलिडे सीजन नजदीक आ रहा है। लोगों ने छुट्टियों में बाहर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसका असर फ्लाइट के किराए और होटल के टैरिफ पर दिखने लगा है। एयरफेयर्स 20-30 फीसदी तक बढ़ गए हैं। ऐसे में वैकेशंस के लिए स्मार्ट प्लानिंग जरूरी है। कुछ स्मार्ट तरीकों का इस्तेमाल कर आप बजट को लिमिट के अंदर रख सकते हैं।

बजट कंट्रोल में रखने में युवाओं की ज्यादा दिलचस्पी

युवा खासकर Gen Z अपने हॉलिडे बजट को लिमिट में रखने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। Escape Plan के मुताबिक, 60 फीसदी से ज्यादा युवा लग्जरी होटल पर खर्च करने की जगह आउटडोर एक्टिविटीज पर खर्च करना पंसद कर रहे हैं। वह एकॉमोडेशन पर 3000 से 6000 के बीच खर्च करना चाहते हैं।

शिड्यूल में थोड़ा बदलाव से होगी बड़ी सेविंग्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें