Get App

IND vs SA ODI: शुभमन गिल का वनडे सीरीज में भी खेलना मुश्किल! जानें किसे मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी

भारत के ODI कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्हें इसी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। अब टीम मैनेजमेंट इस बात पर विचार कर रहा है कि उनकी जगह स्टैंड-इन कप्तान कौन होगा

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 9:36 PM
IND vs SA ODI:  शुभमन गिल का वनडे सीरीज में भी खेलना मुश्किल! जानें किसे मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी
भारतीय कप्तान शुभमन गिल का वनडे सीरीज में भी खेलना मुश्किल है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल का वनडे सीरीज में भी खेलना मुश्किल है। दोनों टीमों के बीच फिलहाल दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है, जिसका गिल हिस्सा नहीं हैं। शुभमन गिल चोट के कारण गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं। गिल को कोलकाता में खेले गए पहले मैच में चोट लग गई थी और इसलिए वह बाहर है। बता दें कि वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरु होने वाला है।

कौन होगा अगला कप्तान?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के ODI कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्हें इसी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। अब टीम मैनेजमेंट इस बात पर विचार कर रहा है कि उनकी जगह स्टैंड-इन कप्तान कौन होगा। शुक्रवार को गुवाहाटी से मुंबई पहुँचे गिल की जाँच डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने की और उन्हें अभी कुछ दिन और आराम करने की सलाह दी है। उम्मीद है कि वह 9 दिसंबर से शुरू होने वाली इसी टीम के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज़ के लिए समय पर फिट हो जाएंगे। गिल की रिकवरी का सही आकलन करने और आगे का फैसला लेने के लिए अगले हफ्ते एक बार फिर उनकी स्थिति का परीक्षण किया जाएगा।

 श्रेयस अय्यर भी हैं बाहर 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें