अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक बार फिर साइबर अटैक की शिकार हो गई है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एक अनऑथराइज्ड पार्टी ने यूनिवर्सिटी के पुराने स्टूडेंट्स, डोनर्स, कुछ स्टूडेंट्स और फैकल्टी के डेटाबेस में एक फोन फिशिंग अटैक के बाद सेंध लगा ली। यह आइवी लीग स्कूलों पर सबसे नया साइबर अटैक था। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी इस साल दूसरी बार साइबर अटैक की शिकार हुई है। यूनिवर्सिटी ने अटैक में किसी भी संभावित सस्पेक्ट की पहचान नहीं की।
