Get App

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी फिर हुई साइबर अटैक की शिकार; स्टूडेंट्स, डोनर्स, फैकल्टी के डेटाबेस में लगी सेंध

Harvard University Cyber Attack: हार्वर्ड अमेरिका की सबसे पुरानी और सबसे अमीर यूनिवर्सिटी है। हार्वर्ड ने सिस्टम में अटैकर की एक्सेस हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई की। US के कॉलेज कई सालों से हैकर्स के निशाने पर हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 9:37 AM
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी फिर हुई साइबर अटैक की शिकार; स्टूडेंट्स, डोनर्स, फैकल्टी के डेटाबेस में लगी सेंध
यूनिवर्सिटी ने अटैक में किसी भी संभावित सस्पेक्ट की पहचान नहीं की।

अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक बार फिर साइबर अटैक की शिकार हो गई है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एक अनऑथराइज्ड पार्टी ने यूनिवर्सिटी के पुराने स्टूडेंट्स, डोनर्स, कुछ स्टूडेंट्स और फैकल्टी के डेटाबेस में एक फोन फिशिंग अटैक के बाद सेंध लगा ली। यह आइवी लीग स्कूलों पर सबसे नया साइबर अटैक था। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी इस साल दूसरी बार साइबर अटैक की शिकार हुई है। यूनिवर्सिटी ने अटैक में किसी भी संभावित सस्पेक्ट की पहचान नहीं की।

हार्वर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि मंगलवार को हुए इस ब्रीच में पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल्स, डोनेशन डिटेल्स, फंडरेजिंग और पुराने स्टूडेंट्स के इंगेजमेंट से जुड़ा दूसरा डेटा शामिल है। हार्वर्ड अमेरिका की सबसे पुरानी और सबसे अमीर यूनिवर्सिटी है। यह आमतौर पर हर साल 1 अरब डॉलर से ज्यादा फंड जुटाती है। अक्टूबर में हार्वर्ड ने कहा था कि वह उन रिपोर्ट्स की जांच कर रही, जिनमें कहा गया कि Oracle Corp. के कस्टमर्स को टारगेट करने वाले एक हैकिंग कैंपेन में उसका डेटा कॉम्प्रोमाइज हुआ।

सेंधमारी का पता लगते ही यूनिवर्सिटी ने तुरंत की कार्रवाई

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर टिम बेली ने एक बयान में कहा, “हार्वर्ड ने हमारे सिस्टम में अटैकर की एक्सेस हटाने और आगे अनऑथराइज्ड एक्सेस को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की। हम इस घटना की जांच के लिए थर्ड-पार्टी साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और लॉ एनफोर्समेंट के साथ काम कर रहे हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें