Get App

तेजस क्रैश में शहीद विंग कमांडर नमांश को अंतिम विदाई...वर्दी पहन पायलट पत्नी ने किया आखिरी सैल्यूट

कांगड़ा एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी विंग कमांडर अफशां एयरफोर्स की वर्दी में ही अपने पति के पार्थिव शरीर के साथ पहुंचीं। घर पहुंचकर अफशां ने सल्यूट कर अपने पति को अंतिम विदाई दी। पूरे समय उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन विदाई के क्षण में वे भी अपने आंसू नहीं रोक सकीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 5:36 PM
तेजस क्रैश में शहीद विंग कमांडर नमांश को अंतिम विदाई...वर्दी पहन पायलट पत्नी ने किया आखिरी सैल्यूट
नामांश स्याल के माता-पिता, पत्नी व बेटी भी पार्थिव देह के साथ आए।

दुबई एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान के हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर नामांश स्याल का पार्थिव शरीर आज विशेष विमान से हिमाचल स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया। घर में अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी विंग कमांडर अफशां ने उनकी चिता को आखिरी सलामी दी। पति नमांश की चिता को सैल्यूट करती विंग कमांडर अफशां का भाविक कर देने वाला वीडियो सामने आया है।

बता दें कि, रविवार दोपहर करीब एक बजे उनकी पार्थिव देह एयरफोर्स के विशेष विमान से गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे पर लाई गई। नामांश स्याल के माता-पिता, पत्नी व बेटी भी पार्थिव देह के साथ आए। कांगड़ा एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी विंग कमांडर अफशां एयरफोर्स की वर्दी में पति की पार्थिव देह के साथ पहुंची। 

कांगड़ा एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी विंग कमांडर अफशां एयरफोर्स की वर्दी में ही अपने पति के पार्थिव शरीर के साथ पहुंचीं। घर पहुंचकर अफशां ने सल्यूट कर अपने पति को अंतिम विदाई दी। पूरे समय उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन विदाई के क्षण में वे भी अपने आंसू नहीं रोक सकीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें