Tejas Crash: 21 नवंबर को दुबई एयर शो में तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से विंग कमांडर नमांश स्याल की दुःखद मौत हो गई। एक अमेरिकी एरोबेटिक पायलट ने घटना के तुरंत बाद के क्षणों का एक विस्तृत और इमोशनल मैसेज शेयर किया है। US F-16 टीम के हिस्सा रहे कैप्टन टेलर हीस्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए दुर्घटना के प्रति दुबई एयर शो के आयोजकों के रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
