Get App

शर्मनाक! तेजस क्रैश के बाद भी दुबई एयर शो जारी रहने पर भड़का अमेरिकी पायलट, बोले- 'झकझोर देने वाला था अनुभव'

Tejas Jet Crash: हीस्टर ने लिखा, 'हादसे के बाद भी एयर शो जारी रखने का चौंकाने वाला फैसला लिया गया, लेकिन हमारी टीम ने कुछ अन्य टीमों के साथ मिलकर पायलट, उनके सहयोगियों और परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अपना प्रदर्शन रद्द करने का फैसला किया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 8:21 AM
शर्मनाक! तेजस क्रैश के बाद भी दुबई एयर शो जारी रहने पर भड़का अमेरिकी पायलट, बोले- 'झकझोर देने वाला था अनुभव'
US F-16 टीम के हिस्सा रहे कैप्टन टेलर हीस्टर ने दुर्घटना के प्रति दुबई एयर शो के आयोजकों के रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया है

Tejas Crash: 21 नवंबर को दुबई एयर शो में तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से विंग कमांडर नमांश स्याल की दुःखद मौत हो गई। एक अमेरिकी एरोबेटिक पायलट ने घटना के तुरंत बाद के क्षणों का एक विस्तृत और इमोशनल मैसेज शेयर किया है। US F-16 टीम के हिस्सा रहे कैप्टन टेलर हीस्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए दुर्घटना के प्रति दुबई एयर शो के आयोजकों के रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया है।

'क्रैश हो गया फाइटर जेट फिर भी जारी रहा एयर शो'

हीस्टर ने बताया कि उन्होंने बताया कि जब यह घातक दुर्घटना हुई, तब उनकी टीम अपने रूटीन के लिए विमान तैयार कर रही थी। उसी दौरान दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया कि वह दृश्य भारतीय टीम के लिए बहुत दुखद था, क्योंकि क्रैश के बाद भी दुबई एयर शो में बाकी दुनिया अपना काम करती रही। उन्होंने इस बात पर गुस्सा व्यक्त किया कि आयोजकों ने दुर्घटनाग्रस्त हुए तेजस से लगी आग को बुझाने के तुरंत बाद भी शो को जारी रखने का फैसला कैसे किया।

'शो मस्ट गो ऑन' बोलते हुए कसा तंज 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें