आज के समय में जब अधिकतर लोग ऑफिस या घर पर लंबे समय तक बैठे रहते हैं, तो विशेषज्ञों का मानना है कि सिर्फ सुबह या किसी भी एक बार लंबी वॉक लेने से सेहत नहीं सुधरती। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने बताया है कि चाहे आप दिन में कुल 60 मिनट चलते हों, लेकिन अगर उसे लगातार एक बार ही किया जाए और बाकी वक्त बैठा रहा जाए, तो इससे होने वाले नुकसान अलग होते हैं। वहीं, दिनभर छोटे-छोटे सीधी चली यानी 3-5 मिनट के छोटे-छोटे वॉक स्वास्थ्य के लिए कहीं बेहतर साबित होते हैं।
