Get App

क्यों पूरे दिन बैठना सेहत पर पड़ सकता है भारी, जानिए कैसे छोटे-छोटे वॉक बदल सकते हैं जिंदगी?

रोजाना छोटे-छोटे वॉक सेहत को बेहतर बनाते हैं और गंभीर बीमारियों का खतरा कम करते हैं। यह मेटाबोलिज्म को सक्रिय रखते हुए दिल, हड्डियां और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती देते हैं।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 5:27 PM
क्यों पूरे दिन बैठना सेहत पर पड़ सकता है भारी, जानिए कैसे छोटे-छोटे वॉक बदल सकते हैं जिंदगी?

आज के समय में जब अधिकतर लोग ऑफिस या घर पर लंबे समय तक बैठे रहते हैं, तो विशेषज्ञों का मानना है कि सिर्फ सुबह या किसी भी एक बार लंबी वॉक लेने से सेहत नहीं सुधरती। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने बताया है कि चाहे आप दिन में कुल 60 मिनट चलते हों, लेकिन अगर उसे लगातार एक बार ही किया जाए और बाकी वक्त बैठा रहा जाए, तो इससे होने वाले नुकसान अलग होते हैं। वहीं, दिनभर छोटे-छोटे सीधी चली यानी 3-5 मिनट के छोटे-छोटे वॉक स्वास्थ्य के लिए कहीं बेहतर साबित होते हैं।

छोटी एक्टिविटी के बड़े फायदे

डॉ. सुधीर के अनुसार, लगातार लंबे समय तक बैठने की वजह से रक्तशर्करा और कोलेस्ट्रॉल का स्तर खराब हो सकता है, जो हृदय रोग, स्ट्रोक और डायबिटीज़ जैसे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ाता है। दूसरी ओर, छोटे-छोटे ब्रेक में चलने से मेटाबोलिज्म सक्रिय रहता है, रक्त संचार बेहतर होता है और शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। यह तरीका न केवल दिल को स्वस्थ रखता है, बल्कि दिमाग पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।

डॉ. विश्वल शिंदे ने भी इस बात को माना है कि लंबे समय तक बिना हिले-डुले बैठे रहने से मांसपेशियों में अकड़न आती है, जो बाद में पीठ दर्द और थकान जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है। वे कहते हैं कि हर घंटे कम से कम 3-5 मिनट के लिए चलना रक्त प्रवाह बढ़ाने, शरीर की जकड़न दूर करने और मांसपेशियां मजबूत बनाए रखने में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें