Get App

FDI Investment : इलेक्ट्रॉनिक्स, कैपिटल गुड्स के लिए बड़ी खबर,दोनों सेक्टर के लिए चीनी FDI में ढील संभव

FDI Investment : चीन से आने वाले 49 फीसदी तक FDI के प्रस्तावों को गहन जांच से छूट का प्रस्ताव है। FDI की शर्तों में दो सेक्टर-इलेक्ट्रॉनिक्स और कैपिटल गुड्स के लिए छूट का प्रस्ताव है। PMLA (PREVENTION OF MONEY-LAUNDERING ACT) के नियमों के मुताबिक बेनीफिशियल ऑनरशिप की परिभाषा तय करने का भी प्रस्ताव है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 3:32 PM
FDI Investment : इलेक्ट्रॉनिक्स, कैपिटल गुड्स के लिए बड़ी खबर,दोनों सेक्टर के लिए चीनी FDI में ढील संभव
सूत्रों के मुताबिक प्रेस नोट 3 में बदलाव के लिए कैबिनेट नोट तैयार कर लिया गया है। इस पर संबंधित मंत्रालयों से राय मांगी जा रही है

FDI Investment : इलेक्ट्रॉनिक्स और कैपिटल गुड्स कंपनियों के लिए बड़ी खबर आ रही।सूत्रों के मुताबिक इन क्षेत्र में चीन से आने वाले FDI में सरकार ढील दे सकती है। सूत्रों के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि सरकार विदेशी निवेश की शर्तें आसान करने जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स और कैपिटल गुड्स कंपनियों को बड़ी राहत की तैयारी हैं। इस कदम के तहत चीन से आने वाले FDI की शर्तें आसान करने का प्रस्ताव है।

प्रेस नोट 3 में बदलाव के लिए कैबिनेट नोट तैयार

सूत्रों के मुताबिक प्रेस नोट 3 में बदलाव के लिए कैबिनेट नोट तैयार कर लिया गया है। इस पर संबंधित मंत्रालयों से राय मांगी जा रही है। चीन से आने वाले 49 फीसदी तक FDI के प्रस्तावों को गहन जांच से छूट का प्रस्ताव है। FDI की शर्तों में दो सेक्टर-इलेक्ट्रॉनिक्स और कैपिटल गुड्स के लिए छूट का प्रस्ताव है। PMLA (PREVENTION OF MONEY-LAUNDERING ACT) के नियमों के मुताबिक बेनीफिशियल ऑनरशिप की परिभाषा तय करने का भी प्रस्ताव है।

क्या है  प्रेस नोट थ्री ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें