Dharmendra Death News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि धर्मेंद्र एक प्रतिष्ठित फिल्मी शख्सियत और अद्भुत अभिनेता थे। उन्होंने अपने हर किरदार में आकर्षण और गहराई पैदा की। 'सत्यकाम' से लेकर 'शोले' तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार (24 नवंबर) को मुंबई में निधन हो गया। वह 89 साल के थे।
