Dharmendra Death News LIVE: फिल्म जगत ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
रजनीकांत और मोहनलाल से लेकर अक्षय कुमार, अजय देवगन और करण जौहर समेत कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने सोमवार को धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। उन्हें भारतीय सिनेमा का एक 'सच्चा दिग्गज', 'पीढ़ियों के लिए प्रेरणा' और 'असली ही-मैन' कहकर याद किया। कई फिल्मों में उनकी सह-कलाकार रहीं अनुभवी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा कि धर्मेंद्र बिल्कुल अलग थे। टैगोर ने पीटीआई से कहा, "वह अपनी जड़ों को कभी नहीं भूले और वह इसके बारे में खुलकर बात करते थे। लोकप्रियता के बावजूद मैंने उनमें कोई बदलाव नहीं देखा।"
'इंसाफ कौन करेगा' और 'फरिश्ते' जैसी फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ काम कर चुके रजनीकांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक पोस्ट में कहा, "अलविदा, मेरे दोस्त। मैं हमेशा आपके सुनहरे दिल और हमारे साथ बिताए पलों को याद रखूंगा। आपको शांति मिले, धरम जी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"
धर्मेंद्र के साथ 'आई मिलन की बेला', 'ज्वार भाटा' और 'रेशम की डोरी' सहित कई फिल्मों में काम कर चुकीं बानू ने कहा कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अभिनेता से बात की थी। उन्होंने उनसे कहा था कि चिंता न करें और वह जल्द ही उनसे मिलने आएंगे।
मोहनलाल ने कहा, "धर्मेंद्र जी का निधन एक सिनेमाई युग का अंत है। एक ऐसे दिग्गज जिनकी गर्मजोशी और कलात्मकता हमेशा जीवित रहेगी। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"
अक्षय ने दिग्गज अभिनेता की एक तस्वीर शेयर करते हुए x पर एक पोस्ट में लिखा, "धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर युवा लड़का बनना चाहता था... हमारे फिल्म जगत के असली 'ही-मैन', पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। आप अपनी फिल्मों और अपने प्यार के जरिए जीवित रहेंगे। ओम शांति।"
बॉलीवुड अभिनेता अजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "उद्योग ने एक दिग्गज खो दिया है... और हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसने हमारे सिनेमा की आत्मा को आकार दिया है। धर्म जी, आपकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति।"
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। एक शानदार अभिनेता जिन्होंने लाखों दिलों को छुआ। परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।"
अभिनेत्री करीना कपूर और माधुरी दीक्षित ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आमिर खान के प्रॉडक्शन हाउस ने एक बयान में कहा, "आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। धरम जी, आपकी आत्मा को शांति मिले।"
सुनील शेट्टी, रणवीर सिंह, वरुण धवन, फरहान अख्तर, मनोज वाजपेयी, वरिष्ठ अभिनेत्री फरीदा जलाल, रश्मिका मंधाना, भूमि पेडनेकर, चिरंजीवी, संजय दत्त, अनिल कपूर, कमल हासन, प्रियंका चोपड़ा जोनास, काजोल, रवीना टंडन, बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी, राजपाल यादव, अभिनेता विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया।