सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC इंडिया लिमिटेड को एक दिन में 116.95 करोड़ रुपये के 3 वर्क ऑर्डर मिले हैं। इसके चलते सोमवार को शेयर में तेजी आने की उम्मीद है। पहला ऑर्डर केनरा बैंक से मिला है, जो कि 45.09 करोड़ रुपये का है। यह ऑर्डर झारखंड के रांची में केनरा बैंक के रीजनल/सर्किल ऑफिस बिल्डिंग के आधिकारिक परिसर के कंस्ट्रक्शन के लिए दिया गया है। इसमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) सर्विसेज शामिल हैं।
