Get App

Pavitra Punia Wedding: एक के बाद एक अफेयर...तलाक का दर्द, फिर दुल्हन बनने को तैयार 39 साल की ये हसीना

Pavitra Punia Wedding: बिग बॉस 14 फेम पवित्रा पुनिया जल्द ही शादी करने जा रही हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक्ट्रेस लाइम लाइट में रहती हैं। एजाज खान से उनका रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर संग शादी का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 12:25 PM
Pavitra Punia Wedding: एक के बाद एक अफेयर...तलाक का दर्द, फिर दुल्हन बनने को तैयार 39 साल की ये हसीना
मिस से मिसेज बनने को बेताब हैं ये टीवी एक्ट्रेस

Pavitra Punia Wedding: पवित्रा पुनिया टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा से ही अपने रिश्ते को लेकर लाइम लाइट में रही हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। बालवीर, इश्क की दास्तां जैसे शोज में नजर आईं पवित्रा पुनिया सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 14 में नजर आईं थी। शो पर उनकी लव स्टोरी एजाज खान के साथ शुरू हुई। इसके बाद से दोनों खबरों में छाए रहते थे।

कपल ने गुपचुप सगाई भी की थी, लेकिन फरवरी 2024 में उनके ब्रेकअप ने हर किसी को हैरान कर दिया था। उनसे दूर होने के बाद पवित्रा की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी। अब वह जल्द ही मिस पवित्रा से मिसेज पुनिया बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर के साथ अपने नए रिश्ते का ऐलान किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा पुनिया इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और हसीन पलों को एंजॉय कर रही हैं। वह अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। पवित्रा अपने यूएस बेस्ड बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड के साथ साल 2026 के मिड मार्च में शादी कर सकती हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शिरकत करेंगे।

टीवी एक्ट्रेस ने इस साल 22 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके फैंस को अपने ब्वॉफ्रेंड से मिलाया था, जो उन्हें अंगूठी पहना रहे थे। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पवित्रा ने लिखा था, "लॉक इन..मैंने ये ऑफिशियली बता दिया कि जल्द ही शादी करने वाली हूं"। हालांकि, उनके होने वाले पति कौन है, उनका नाम और चेहरा पवित्रा ने अब तक छुपाकर रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें