Get App

इंड्रो वेस्टर्न लुक में जेनिफर लोपेज ने ढाया कहर, दुल्हा-दुल्हन संग खूबसूरत फोटोज हुईं वायरल

Jennifer Lopez Look: जेनिफर लोपेज ने उदयपुर में एक भव्य वेडिंग में पिंक इंडोवेस्टर्न ड्रेस पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका देसी अंदाज, जिसमें भारी कढ़ाई वाला पिंक लहंगा, पारंपरिक मांग टीका और बेहतरीन गहने शामिल थे, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 9:01 PM
इंड्रो वेस्टर्न लुक में जेनिफर लोपेज ने ढाया कहर, दुल्हा-दुल्हन संग खूबसूरत फोटोज हुईं वायरल

हाल ही में उदयपुर में आयोजित अमेरिकी अरबपति व्यवसायी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की बिग फैट वेडिंग में हॉलीवुड की पॉपस्टार जेनिफर लोपेज ने अपने देसी अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। जेनिफर ने खूबसूरत और भारी कढ़ाई वाले पिंक रंग के इंडोवेस्टर्न ड्रेस में शादी की रस्मों में शिरकत की, जो उनके लंबे समय में सबसे शानदार आउटफिट्स में से एक माना जा रहा है।

उनका यह लुक सोबर और ग्लैमरस था जिसमें उन्होंने मैचिंग झुमकों और पारंपरिक मांग टीका पहनकर अपनी खूबसूरती को और निखारा। तस्वीरों और वीडियो में उन्होंने देसी स्टाइल का बखूबी मेल पेश किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उनके इस अवतार को 'रॉयल', 'रेडिएंट' और 'स्टनिंग' जैसे शब्दों से नवाजा गया।

जेनिफर लोपेज के इस वेडिंग लुक को देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे। यह पहली बार नहीं है जब जेनिफर ने उदयपुर के शाही माहौल में मौजूदगी दर्ज कराई है। इससे पहले 2015 में भी वह संजय हिंदुजा और अनु महतानी की शादी में परफॉर्म कर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें