Get App

Ranveer Singh: रणवीर सिंह बोले लव स्टोरी के लिए उदयपुर बहुत लकी, मेरी और आपकी भाभी की प्रेम कहानी भी...

Ranveer Singh: रणवीर सिंह ने याद किया कि कैसे दीपिका पादुकोण के साथ उनकी भी लव स्टोरी उदयपुर में रामलीला की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। उन्होंने इस शहर को लव स्टोरीज के लिए एक 'लकी चार्म' बताया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 8:00 PM
Ranveer Singh: रणवीर सिंह बोले लव स्टोरी के लिए उदयपुर बहुत लकी, मेरी और आपकी भाभी की प्रेम कहानी भी...
रणवीर सिंह संग दीपिका पादुकोण का प्यार भी उदयपुर में चढ़ा था परवान

Ranveer Singh: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। उनकी प्रेम कहानी 2012 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। रणवीर इन दिनों उदयपुर में हैं, जहां उन्होंने नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू की शादी में परफॉम करते नजर आए थे।

हाल ही में एक वीडियो में अभिनेता उदयपुर को लव स्टोरीज के लिए 'लकी चार्म' बताते हुए नज़र आ रहे हैं। रणवीर ने यह भी बताया कि दीपिका के साथ उनका रोमांस भी यहीं शुरू हुआ था, जब वे 'रामलीला' की शूटिंग कर रहे थे।

संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर सिंह मंच पर से कपल और गेस्ट से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने उदयपुर को एक 'खास जगह' बताया और बताया कि कैसे दीपिका पादुकोण के साथ उनकी प्रेम कहानी यहीं पर पनपी थी।

उन्होंने कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि उदयपुर लव स्टोरीज के लिए किसी लकी चार्म की तरह है। मैंने यहां राम-लीला नाम की एक फिल्म की शूटिंग की थी। यह उस ज़माने की बात है। मुस्कुराते हुए रणवीर बोले मैं आपकी भाभी के साथ काम कर रहा था। राम-लीला के लंबे उदयपुर शेड्यूल के दौरान ही हमारी प्रेम कहानी परवान चढ़ी। तब से लेकर अब तक हम 13 साल से साथ में, सात साल शादी के और एक प्यारी सी बच्ची के पिता बन चुके हैं। तो समझे? उदयपुर प्रेम कहानियों के लिए बहुत ही लकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें