Get App

Nifty Strategy for Today: 26023-25966 के नीचे निफ्टी में बढ़ेगा दबाव, जानें इंडेक्स में क्या होनी चाहिए रणनीति

Nifty Strategy for Today: अगर रजिस्टेंस-1 (26110-143) पार हुआ तो 26191-26205 हिट करेगा, यहां ट्रेड देखें। अगर 26191-205 पार हो गया तो फिर ALL TIME HIGH जोन को फिर हासिल करेगा। 26023-25966 के नीचे गया तो दबाव बढ़ेगा और स्टॉपलॉस ट्रिगर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:31 AM
Nifty Strategy for Today: 26023-25966 के नीचे निफ्टी में बढ़ेगा दबाव, जानें इंडेक्स में क्या होनी चाहिए रणनीति
आज ट्रेड बताने में थोड़ी कठिनाई, इसलिए कुछ सफाई की जरूरत है। जब तक बेस-1 बता है तो गिरावट में खरीदारी में बेहतर रिस्क रिवॉर्ड मिलेगा।

Nifty Strategy for Today: शुक्रवार यानी 21 नवंबर को ट्रेडिंग की शुरुआत में निफ्टी 83 अंकों गिरा लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में और गिरावट बढ़ी और इंडेक्स इंट्राडे हाई 26,179 से 127 अंक टूटकर 26,068 पर बंद हुआ।ऐसे में आज इंडेक्स की चाल कैसे रह सकती है इसपर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 26110-26143

पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26191-26233/26278पर है। वहीं पहला बेस 25966-26023 पर है जबकि बड़ा बेस 25807/25851-25909 पर है।

शुक्रवार को शुरू में बेस-1 से रिवर्सल आया, बाद में टूटा लेकिन अभी भी कंट्रोल में है। फॉरेक्स मार्केट में रूपए की तेज गिरावट से मजबूती हासिल करने में कठिनाई संभव है। FII फिर से निगेटिव हुए, इंडेक्स भी शॉर्ट किया, नेट शॉर्ट अब बढ़कर 1.69 लाख हुआ। 26100-26200-26300 पर कॉल राइटर्स जमें, 26000-25900-25800 पर भारी पुट्स रहा।

उन्होंने बताया कि ग्लोबल हैंडओवर अच्छा, निफ्टी में 26000 बचा हुआ है, इसलिए अभी ज्यादा चिंता नहीं । लॉन्ग बने रहें, जब तक बेस-1 बचा है IMMEDIATE रजिस्टेंस-1 पर गिरावट में खरीदें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें