Get App

दो साल में 600% चढ़ा यह स्मॉलकैप शेयर! ब्रोकरेज फर्म UBS को अभी भी 60% तक तेजी की गुंजाइश

Stocks to Buy: शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड (Shaily Engineering Plastics Ltd) के शेयर सोमवार 24 नवंबर को मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़कर 2,596 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस स्मॉलकैप स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 3:32 PM
दो साल में 600% चढ़ा यह स्मॉलकैप शेयर! ब्रोकरेज फर्म UBS को अभी भी 60% तक तेजी की गुंजाइश
Stocks to Buy: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 76% तक की तेजी आ चुकी है

Stocks to Buy: शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड (Shaily Engineering Plastics Ltd) के शेयर सोमवार 24 नवंबर को मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़कर 2,596 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस स्मॉलकैप स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है। साथ ही ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 4,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस इसके शुक्रवार के बंद भाव से करीब 60 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है।

UBS का कहना है शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिनके पास फिक्स्ड डोज और ऑटो-इंजेक्टर पेन बनाने की पेटेंटेड तकनीक मौजूद है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी जेनेरिक GLP-1 उत्पादों की लॉन्चिंग के लिए भी पूरी तरह तैयार है। यह कैटेगरी दुनियाभर में तेजी से बढ़ती डायबिटीज और मोटापे की दवाओं से जुड़ी है, जहां भारी संभावनाएं हैं।

UBS ने आगे कहा कि आने वाले सालों में कंपनी के कंज्यूमर और इंडस्ट्रियल कारोबार में मजबूत ट्रैक्शन और ऊंचे क्षमता इस्तेमाल देखने की उम्मीद है। इसके अलावा, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से कंपनी को अतिरिक्त लाभ मिल सकता है, खासकर अगर टैरिफ में कोई कटौती होती है।

नए बड़े ग्राहकों की एंट्री से बढ़ेगा कारोबार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें