Stocks to Buy: शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड (Shaily Engineering Plastics Ltd) के शेयर सोमवार 24 नवंबर को मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़कर 2,596 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस स्मॉलकैप स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है। साथ ही ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 4,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस इसके शुक्रवार के बंद भाव से करीब 60 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है।
