Defence stocks: भारतीय डिफेंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सोमवार को दो बड़ी साझेदारियों का ऐलान हुआ। एक तरफ नवरत्न PSU BEL ने फ्रांस की Safran के साथ एडवांस्ड वेपन सिस्टम के लोकल प्रोडक्शन के लिए बड़ा समझौता किया। दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर की Paras Defence ने देश में पहली बार कमर्शियल-ग्रेड MRI मैग्नेट टेक्नोलॉजी विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाया। आइए जानते हैं कि इन दोनों सौदों की डिटेल।
