Market Today : निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार रेंज में दिख रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 26000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में करीब 160 अंकों की मजबूती है। वहीं मिड और स्मॉलकैप में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। उधर इंडिया VIX आज करीब 6 फीसदी फिसला है। PSU बैंक और रियल्टी में सबसे ज्यादा रफ्तार देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक से सवा परसेंट मजबूत हुए हैं। करीब 2 परसेंट मजबूती के साथ SBI निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही मेटल और फार्मा शेयरों में भी रौनक, लेकिन IT और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।
