India's Air Quality Crisis: देश के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI गंभीर स्थिति में है। एक तरफ जहां दिल्ली, नोएडा में लोगों का सांस लेना मुहाल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत के राज्यों में क्लीन एयर देखने को मिल रही है। लेटेस्ट AQI डेटा में हवा की गुणवत्ता के हिसाब से उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक स्पष्ट विभाजन साफ दिख रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 24 घंटे के औसत डेटा संकलन (24 नवंबर, शाम 4:00 बजे तक) के अनुसार, उत्तर भारत में वायु गुणवत्ता संकट गंभीर बना हुआ है।
