Stock in Focus: पावर सेक्टर की डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसे 276.06 करोड़ रुपये के कंडक्टर सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर Adani Energy Solutions Ltd ने खवाड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए दिया है। यह प्रोजेक्ट गुजरात के कच्छ स्थित खवाड़ा पार्क में चल रहे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी विकास का हिस्सा है।
