Blue Drum Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में जेल में बंद उसकी पत्नी मुस्कान ने सोमवार (24 नवंबर) शाम मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं। सौरभ की हत्या 4 मार्च की रात मेरठ जिले के इंदिरानगर में उसके घर पर हुई थी। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर उसे नशीला पदार्थ देकर चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने सौरभ के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद शरीर के हिस्सों को सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपा दिया।
