Get App

Nifty Outlook: 25 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी लगातार दूसरे दिन दबाव में रहा और 26,000 के नीचे फिसला। मंगलवार को बाजार की चाल GDP डेटा, US-India ट्रेड डील और FII रुझान तय करेंगे। एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:09 PM
Nifty Outlook: 25 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म ट्रेंड अब कमजोर हो गया है।

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे सेशन में कमजोरी दिखी। निफ्टी 26,000 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे फिसल गया। यह गिरावट किसी बड़े ट्रेंड रिवर्सल से ज्यादा हालिया तेजी के बाद प्रॉफिट बुकिंग और छोटे ठहराव का संकेत देती है। निफ्टी 108 अंक गिरकर 25,959 पर बंद हुआ, जो दिन का निचला स्तर भी था।

अब मंगलवार को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले समझ लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।

एक्सपायरी से पहले कमजोर सेंटिमेंट

मंथली एक्सपायरी करीब होने के चलते ब्रॉडर मार्केट भी दबाव में रहा। आईटी और बैंकिंग शेयरों ने पहले आधे सत्र में मजबूती दिखाई, लेकिन अंतिम घंटे में गिरावट बढ़ गई। SBI Life, Tech Mahindra और Eicher Motors ग्रीन में बंद हुए, जबकि BEL, JSW Steel और Max Healthcare प्रमुख लूजर्स रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें