Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे सेशन में कमजोरी दिखी। निफ्टी 26,000 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे फिसल गया। यह गिरावट किसी बड़े ट्रेंड रिवर्सल से ज्यादा हालिया तेजी के बाद प्रॉफिट बुकिंग और छोटे ठहराव का संकेत देती है। निफ्टी 108 अंक गिरकर 25,959 पर बंद हुआ, जो दिन का निचला स्तर भी था।
